बनियापुर के चहुँमुखी विकास के लिये बीरेंद्र कुमार ओझा के पक्ष में करे समर्थन : प्रमुख मंजूषा ओझा
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। आसन्न विधानसभा चुनाव में बनियापुर की जनता स्थानीय और सालों भर जमीन से जुड़े रहने वाले उम्मीदवार को अपना विधायक चुनने के लिये मन बना चूंकि है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता द्वारा खुलकर अपना पक्ष रखा जा रहा है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि बनियापुर विधानसभा में इस बार परिवर्तन की लहर चल रही है। उक्त बातें प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत कराह, कमता, हरपुर आदि पंचायतों में जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। प्रखंड प्रमुख ने आम लोगो से क्षेत्र में चहुँमुखी विकास के लिये विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रत्याशी सह जदयू राज्य परिषद सदस्य बीरेंद्र कुमार ओझा के पक्ष में समर्थन करने का अनुरोध किया। प्रमुख ने जनसंपर्क के दौरान कई जगहों पर चौपाल लगाकर लोगों को सरकार प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। वही जदयू नेता द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार किये जा रहे कार्यो की भी चर्चा की गई। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मणिभूषण ओझा उर्फ लुड्डू ओझा, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, भाजपा नेता कांतू ठाकुर, राजेन्द्र सिंह, पलटन, श्रीप्रकाश पांडेय, नीरज सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी