स्वच्छ छवि के प्रत्याशी के पक्ष में निष्पक्ष मतदान करें: श्रीकांत यादव
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। बुधवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद के भावी प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने मांझी प्रखंड के चेफुल पंचायत और मटियार पंचायतों के रणपट्टी, इमादपुर, अलीपुर, मटियार आदि विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए व क्षेत्र के विकास हेतु मतदाताओ को जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने सहित आसन्न विधानसभा चुनाव में एकमा विधानसभा क्षेत्र से स्वच्छ छवि के प्रत्याशी के पक्ष में निष्पक्ष मतदान करने की अपील की। इस मौके पर सुभाष यादव, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जाकिर अंसारी, अहम अली, वकील यादव, आकाश प्रसाद, कमला यादव, साधू यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, लालबाबू यादव, गुलबहार अंसारी, बच्चा साई, छबिला महतो, निर्मल प्रसाद, मुकेश राम, आलोक यादव, लालधन यादव, कृष्णा यादव, रंजन बैठा, रियाजुदीन, कृष्ण कुमार तिवारी, रूपेश कुमार साह, अर्जुन महतो, रोहित ठाकुर, दिनेश यादव आदि भी मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी