15 वर्षो के कार्यकाल में हुए चहुमुखी विकास से जनता काफी उत्साहित: केदारनाथ सिंह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। विगत 15 वर्षो के कार्यकाल में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में मेरे द्वारा जो विकास कार्य किया गया है। उसको लेकर बनियापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित दिख रही है। उक्त बातें बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बनियापुर, कन्हौली, अमाव, कोल्लूआ, कन्हौली मनोहर, सतुआ सहित कई अन्य गांवो में जनसंपर्क के दौरान कही। राजद विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में विधि- व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ- साथ औधोगिक विकास एवं नौजवान भाइयों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये इस बार के चुनाव में राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज करना आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आते हुए अपने बुद्धि- विवेक से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। राजद विधायक ने कहा कि मेरा शुरू से ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र की जनता का सर्वांगीण विकास हो। जिसको लेकर लगातार मेरे द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित करते हुए कार्य किया जाता रहा है। वही कोरोना काल से लेकर बाढ़ तक कि स्थिति में लोगों के बीच रहकर सेवाभाव के साथ जो कार्य किया गया। उसका असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान बनियापुर मुखिया नागेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, राणाप्रताप सिंह, चंद्रमा सिंह सहित सैकड़ो राजद समर्थक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन