प्रस्तावित आंगनबाड़ी की भूमि पर अतिक्रमण से निर्माण कार्य लटका
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के नदौवा वार्ड संख्या 7 ब्रह्मस्थान जल मीनार के पास प्रस्तावित आंगनबाड़ी की भूमि पर अतिक्रमण के कारण आंगनबाड़ी का कार्य अधर में लटका हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों के आवेदन पर पूर्व में अंचलाधिकारी बनियापुर के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है। फिर भी उक्त जमीन पर असर्फी राम, अशोक राम के द्वारा नाद खुटा रखकर अतिक्रमण करने का आरोप है। ग्रामीणों ने पुनः सीओ से मामले का जांचकर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है। जिस पर सीओ ने अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र सुलभता से निर्माण किया जा सके। सीओ को आवेदन देने वालों में राजेश पासवान, देवबली प्रसाद, श्याम नरायण मांझी, मोगल राम, चन्द्रिका राम आदि शामिल हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी