प्रस्तावित आंगनबाड़ी की भूमि पर अतिक्रमण से निर्माण कार्य लटका
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के नदौवा वार्ड संख्या 7 ब्रह्मस्थान जल मीनार के पास प्रस्तावित आंगनबाड़ी की भूमि पर अतिक्रमण के कारण आंगनबाड़ी का कार्य अधर में लटका हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों के आवेदन पर पूर्व में अंचलाधिकारी बनियापुर के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है। फिर भी उक्त जमीन पर असर्फी राम, अशोक राम के द्वारा नाद खुटा रखकर अतिक्रमण करने का आरोप है। ग्रामीणों ने पुनः सीओ से मामले का जांचकर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है। जिस पर सीओ ने अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र सुलभता से निर्माण किया जा सके। सीओ को आवेदन देने वालों में राजेश पासवान, देवबली प्रसाद, श्याम नरायण मांझी, मोगल राम, चन्द्रिका राम आदि शामिल हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन