गड़खा: यूपी के हाथरस में दलित के बेटी की रेप के बाद मौत पर रामगढ़ा-मिर्जापुर में निकाला कैण्डल मार्च, दी श्रद्धांजली
- बलात्कार के सभी आरोपियों को फांसी देने का किया मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा(सारण)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में वर्चस्ववादियों द्वरा दलित के बेटी की सामुहिक दुष्कर्म करने एवं बुरी तरह से मारपीटकर जीभ काटने, गर्दन एवं रिढ़ की हड्डी तोड़ने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोश व्याप्त है। लोग बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में प्रखंड के गड़खा-मानपुर रोड पर रामगढ़ा एवं मिर्जापुर ब्रहमस्थान गांव के महादलित ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता ललन राम की अध्यक्षता में कैण्डल मार्च निकाला। कैण्डल मार्च रामगढ़ा गावं के वार्ड संख्या नौ स्थित अनुसूचित जाति बस्ती से शुरू होकर मिर्जापुर चौक पर गया। इसके बाद पुन: वापस आया। मार्च में युवा एवं ग्रामीण कैण्डल के साथ श्लोग लिखे तख्ती लिये हुए थे। जिस पर रेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की लिखा गया था। आंदोलनकारियों ने कहा कि बिहार-यूपी में कानून व्यवस्था पुरी तरह खराब हो गया है। लूट, हत्या, बलात्कार में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। इसके साथ हीं वर्चस्ववादी समुदाय के लोगों में सामंतवाद में बेहताशा वृद्धी हुई है। जो समरस समाज के लिए घातक साबित हो रहा है। अगर समय रहते सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो देश में बड़ा आंदोलन का संकेत दिखाई दे रहा है। इस कैण्डल मार्च में रामगढ़ा महादलित बस्ती के आशुतोष कुमार, अमित कुमार, रमेश राम, मुन्ना राम, सुबोध कुमार, सतीश कुमार, शर्मा राम, रोहित कुमार, राजू राम, अर्जून कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश