बाढ पीड़ितों के लिए समाजसेवियों ने लाईट की व्यवस्था किया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के गलीमापुर, पोखरेड़ा बाजार, पोखरेड़ा नहर-बांध एवं पिपरा डीह पर तिरपाल टेंट गिरा कर रह रहे लोगों के लिए स्थानीय समाजसेवियों ने भावी विधायक प्रत्याशी प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार सिंह के आग्रह पर जेनरेटर लाईट की व्यवस्था कराया। प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखने निकले प्रोफेसर सिंह को लोगों ने अपनी समस्या बताया की घर में पानी घुस जाने के कारण वे विस्थापित होकर सड़क पर शरण लेकर रह रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक लाइट तक की व्यवस्था नहीं की गई है, ग्रामीणों की समस्या को सुनकर प्रोफेसर ने स्थानीय समाजसेवियों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया। उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए गलिमापुर में महफूज आलम उर्फ गर्दिश बाबा, पोखरेड़ा बाजार पर मोतीलाल राम एवं पोखरेड़ा नहर पुल पर बाल किशोर माझी ने जेनरेटर का व्यवस्था कराया। प्रोफेसर की पहल पर जेनरेटर की सुविधा पाकर बाढ़ पीड़ित लोगों ने धन्यवाद दिया। कहा कि कम से कम उजाले में सांप, बिच्छू से बचकर सो तो सकेंगे। इस मौके पर छठीलाल साह, संतोष कुमार महतो, देव कुमार साह, प्रमोद सिंह, गणेश राय, श्री प्रकाश राय, शिव कुमार सिंह, मनोज सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
तरैया (सारण)। प्रखंड के गलीमापुर, पोखरेड़ा बाजार, पोखरेड़ा नहर-बांध एवं पिपरा डीह पर तिरपाल टेंट गिरा कर रह रहे लोगों के लिए स्थानीय समाजसेवियों ने भावी विधायक प्रत्याशी प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार सिंह के आग्रह पर जेनरेटर लाईट की व्यवस्था कराया। प्रखंड के विभिन्न गांवों में बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखने निकले प्रोफेसर सिंह को लोगों ने अपनी समस्या बताया की घर में पानी घुस जाने के कारण वे विस्थापित होकर सड़क पर शरण लेकर रह रहे हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक लाइट तक की व्यवस्था नहीं की गई है, ग्रामीणों की समस्या को सुनकर प्रोफेसर ने स्थानीय समाजसेवियों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया। उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार करते हुए गलिमापुर में महफूज आलम उर्फ गर्दिश बाबा, पोखरेड़ा बाजार पर मोतीलाल राम एवं पोखरेड़ा नहर पुल पर बाल किशोर माझी ने जेनरेटर का व्यवस्था कराया। प्रोफेसर की पहल पर जेनरेटर की सुविधा पाकर बाढ़ पीड़ित लोगों ने धन्यवाद दिया। कहा कि कम से कम उजाले में सांप, बिच्छू से बचकर सो तो सकेंगे। इस मौके पर छठीलाल साह, संतोष कुमार महतो, देव कुमार साह, प्रमोद सिंह, गणेश राय, श्री प्रकाश राय, शिव कुमार सिंह, मनोज सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ