वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने बुधवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र के डटरा पुरसौली पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान और भूतपूर्व विधायकों को जमकर कोसा तथा कहा कि इन लोगों को विधायकी का कोई ज्ञान ही नहीं है। जिस कारण क्षेत्र का विकास जितना होना चाहिए था, उतना नहीं हो सका। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उन्हें एक बार अवश्य मौका दें। उन्होंने कहा कि अगर तरैया की जनता उन्हें एक बार विधायक बनने का मौका देती है तो वे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर दिखा देंगे। यह दिखा देंगे कि विधायकी क्या चीज होती है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व प्रमुख बेबी सिंह, राजकुमार राय, संतोष यादव, पूर्व मुखिया अभय सिंह, महेश्वर सिंह, रोहित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि