वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने बुधवार को तरैया विधानसभा क्षेत्र के डटरा पुरसौली पंचायत के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान और भूतपूर्व विधायकों को जमकर कोसा तथा कहा कि इन लोगों को विधायकी का कोई ज्ञान ही नहीं है। जिस कारण क्षेत्र का विकास जितना होना चाहिए था, उतना नहीं हो सका। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उन्हें एक बार अवश्य मौका दें। उन्होंने कहा कि अगर तरैया की जनता उन्हें एक बार विधायक बनने का मौका देती है तो वे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कर दिखा देंगे। यह दिखा देंगे कि विधायकी क्या चीज होती है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद चंदेश्वर राय, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व प्रमुख बेबी सिंह, राजकुमार राय, संतोष यादव, पूर्व मुखिया अभय सिंह, महेश्वर सिंह, रोहित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश