मोबाइल एवं बाईक लूट कांड का खैरा थानाध्यक्ष ने किया उद्भेदन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को उस समय जबरदस्त सफलता हाथ लगी जब एक माह के अंदर ही उन्होंने लूट कांड का उद्भेदन किया तथा लूटी गई मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित पांच अपराधियों को भी धर दबोचा। मिली सूचना अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर कला एवं धर्मपुर के बीच में 29 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी निवासी अखिलेश्वर राय का मोबाइल एवं बाईक अपराधियों ने लूट लिया था। कांड संख्या 254 / 20 प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की गई तथा थानाध्यक्ष ने लूटी गई मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियार में छापेमारी की गई जिसमें मोबाइल सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके लाया गया। गिरफ्तार अभ्युक्त के निशानदेही पर मोटरसाइकिल एवं दो अन्य व्यक्तियों को भी छापेमारी कर पकड़ लाया गया। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा