जेपीयू के कुलपति की अध्यक्षता में मनाया गया वृद्ध दिवस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सीनेट हाल में 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलदेवता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई । साथ ही कुलपति डॉ फारुख अली द्वारा आतिथ्य स्वीकार कर पधारे अपने वरिष्ठ नागरिकों का फूल-माल तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि, “दुआओं के बीच दीवार नहीं होती। इसलिए आप सभी अभिभावक गण से दुआ की दरकार है। बिना टीम वर्क के विश्वविद्यालय कुछ भी नहीं कर सकता है। जिस प्रकार एक चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है, उसी प्रकार एक अकेला कुलपति कुछ नहीं कर सकता है। जवानों की जोश और बुजुर्गों का होश मिल जाये तो हम और मजबूत हो जाएंगे। हमें हर किसी का वाह लेने के लिए काम करना चाहिए। हमें किसी के साथ विनम्रता से पेश आनी चाहिए। कभी भी किसी का आह नहीं लेना चाहिए। कुलपति की पत्नी व पूर्व प्राचार्या सबीना फ़ैज़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम यहाँ उपस्थित युवाओं से अनुरोध करना चाहती हूँ कि आप अपने अभिभावक का ससम्मान सहृदयता से समय देते हुए सेवा करें। यदि आप किसी कारणवश उनसे दूर हैं तो कोशिश करें कि हर रोज संवाद होता रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो धीरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रो रामाश्रय सिन्हा, प्रो अमरनाथ मिश्रा, प्रो मधुसूदन प्रसाद सिंह एवं प्रो कमलदेव प्रसाद आदि ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए सदैव मार्गदर्शन करते रहने काआश्वासन दिया। डी.डी. बिहार के निदेशक राजकुमार नाहर जी अपने सम्बोधन में बहुत ही भावुक दिखे। शोध छात्रा पूनम ने वृद्धजन को समर्पित भोजपुरी गीत गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो रवीन्द्र सिंह ने संक्षेप में वृद्धजन दिवस पर प्रकाश डालते हुए शारीरिक संरचना तथा स्वास्थ्य हेतु जरूरी तत्वों को वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो हरिश्चंद्र ने किया। विश्वविद्यालय के, पदाधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति से सीनेट हाल भरा रहा। कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा हुई।उक्त बातों की जानकारी ए.पी.आर.ओ डॉ दिनेश पाल ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा