मांझी में आधार पंजीयन केंद्र पर कुव्यवस्था को लेकर लोगों ने किया हंगामा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी ( सारण)। मांझी प्रखण्ड कार्यालय स्थित स्थाई आधार पंजीकरण केन्द्र पर गुरुवार को लोगों ने जम कर हंगामा किया। जहां मारपीट की भी नौबत आ गई। जिसके कारण आधार केंद्र को बंद करना पड़ा। ऐसी स्थिति प्रायः रोज उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि यह केंद्र दलालों का अड्डा बन गया है। सुबह छह बजे से लाइन लगाने के बाद भी लोग निराश लौट रहे हैं। जो दलालों को पैसा देते हैं उनका काम हो जाता है। आधार केंद्र के संचालक का कहना है कि प्रतिदिन पंचायतवार 30 से 35 लोगों का आधार बनाया जा रहा है। जिनका नम्बर पहले हीं बुक कर लिया जाता है। मगर लोगों का कहना है कि लाईन में लगने के बाद भी उनका नंबर नहीं आता है और बैरंग अपने घर वापस लौटना पड़ता है। उक्त प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर यूपी से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं और एक सौ के बदले पाँच सौ रुपए देकर भी बिना नंबर लगाये आसानी से आधार कार्ड बनवा कर चले जाते हैं। चार दिनों से चक्कर लगा रही बसंती देवी ने बताया कि 20 किलोमीटर दूर से आकर प्रतिदिन नंबर लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रही है। यहां के माहौल को देख कर अब डर लगने लगा है। मगर विवशता के कारण आधार कार्ड के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। यह अंचल गार्ड के रहने के बावजूद चार दिनों से लगातार मारपीट की नौबत देखने को मिल रही है।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम