चेन छीनकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार व रुपये के साथ किया गिरफ्तार
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/दाउदपुर (सारण)। एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे दो अपराधियों को मांझी पुलिस ने खदेड़ कर घोरहट के समीप दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक अपाची बाइक सहित एक 9 एमएम का पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक चाइनीस चाकू 4 मोबाइल 51 हजार नगद रुपया दो मास्टर चाबी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी गाजियाबाद एवं कोपा बसडीला का बताया जा रहा है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों अपराधी एक महिला का चेन छीनकर भाग रहे थे सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ निकल गई तभी पता चला कि दो युवक अपाची बाइक से तेजी से भाग रहे हैं। तभी पुलिस उनका पीछा करते हुए घोरहट के समीप पहुंच गई थी। अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि वह पुलिस के गिरफ्त से भी भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस के सावधान होने के कारण उनका एक भी नहीं चला।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा