अमृतसर का फर्जी टिकट दिया,वापस पैसे मांगने पर मारपीट में चाकूबाजी

मशरक पीएचसी में गुरूवार की देर रात चाकूबाजी की घटना में घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान इलाज तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी अहमद कादिर के 18 वर्षीय पुत्र राजा परवेज के रूप में हुई। मामले में घायल के परिजनों ने बताया कि राजा परवेज समेत गांव के ही तीन युवकों ने तरैया बाजार अवस्थित अल्फा बेट कम्प्यूटर से छपरा से अमृतसर का टिकट खरीदा।जो दिनांक 30/09/2020 को थी। वह खरीदे टिकट को लेकर समय से अपने घर से निकले एवं छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ लिए।छपरा में ही आरक्षित सीट पर पहले से ही कोई दूसरा पैसेंजर बैठा था। मामले में दोनों पक्षों ने एक ही सीट पर दावा ठोका तब मामले में टीटी द्वारा टिकट जाँच की गई तो पता चला कि टिकट पहले से बैठें यात्री का ही है। जांच के क्रम में टीटी ने बताया कि टिकट बेचने वाले ने फर्जी आधार और दूसरे की टिकट को प्रिंट कर दे दिया है। फिर तीनों लड़कों ने बिना यात्रा किये ही घर लौट आये और दूसरे दिन उस दुकान पर टिकट वापिस कर पैसे लेने के लिए गए । जैसे ही पैसे का बात की गई। वैसे ही दुकानदार द्वारा बात ही बात में मारपीट के दौरान दुकानदार ने रॉड से सर पर वार कर दिया जिससे एक युवक के सर पर गहरी चोट लग गई। साथ ही चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिससे परिजनों द्वारा बाढ़ के पानी से प्रभावित तरैया अस्पताल न जाकर आनन फानन में मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया । जिसे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में परिजनों द्वारा मनीष कुमार यादव समेत चार को आरोपित करने की बात बताई।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम