राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती मना
बनियापुर(सारण)। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 151वीं जयंती प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूम-धाम से मनाई गई।कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों एवं कार्यालयों में गाँधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गाँधी जी के तैलचित्र पर फूल माला अर्पित कर सर्वधर्म प्रार्थना एवं गांधी की पाती का वचन किया। जहाँ दोपहर बाद तक कार्यकर्ता जमे रहे।इधर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित सरेया पंचायत भवन पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय मुखिया समीना देवी के नेतृत्व में गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।जहाँ मौके पर उपस्थित वीआईपी के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने गाँधीजी एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर लोगों को चलने के लिये प्रेरित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा