राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर ही देश का होगा विकास: हरेंद्र सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही देश को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का पाठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाया था, जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने के लिए नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उनके जीवन चरित्र को अपना आदर्श बनाने का प्रयास भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से किया जा रहा है। स्काउट मास्टर अमन राज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन चरित्र वर्तमान समय में काफी प्रासंगिक है। खासकर आज देश में स्वच्छता को प्रोत्साहित करना है। पर्यावरण को संरक्षित करना है। ऐसे में महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही उनके सपनों का भारत बनाया जा सकता है। भारत स्काउट एंड गाइड की और से आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व एडवांस स्काउट मास्टर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज और गाइड कैप्टन रितिका सिंह ने किया। इस मौके पर सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के नेतृत्व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मैराथन दौड़ का शहर में आयोजित किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट अभिमन्यु सिंह, अंकित श्रीवास्तव और राज्यपुरुस्कार स्काउट विकाश, करण, रिंकू, अनूप, दीपू, सुमित, चंदन और गाइड नेहा, सोनम, अनिशा मिश्रा अन्य स्काउट और गाइड ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा