फिट इंडिया फ्रीडम रन का समापन मतदाता जागरूकता के साथ हुआ

मशरक (सारण)फिट इंडिया फ्रीडम रन का समापन स्वस्थ शरीर,स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र के संकल्प के बीच मतदाता जागरूकता के साथ मशरक में आयोजित हुआ। फ्रीडम रन खिलाड़ियों, अधिकारियों , पत्रकारों ,प्रबुद्ध नागरिकों के दौड़ के साथ सम्पन्न हुआ। 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रम के आखिरी दिन सारण जिला हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक द्वारा आयोजित फ्रीडम रन मतदाता जागरूकता दौड़ का शुभारंभ थाना परिसर से किया गया। दौड़ में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा , सीओ ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा , सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह कोच संजय कुमार सिंह ,राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह , अंजली कुमारी , रीना सहित 4 दर्जन खिलाड़ी , समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय , समाजसेवी रंजन सिंह सहित अन्य शामिल हुए। फ्रीडम रन मशरक थाना परिसर से शुरू होकर एसएच 90 पर चैनपुर स्टेट बैंक के आगे दो किमी तक हुआ। सभी ने दौड़ के दौरान स्वस्थ रहने के लिए नियमित दौड़ में हिस्सा लेने तथा विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता नारा लगाया। हैंडबॉल संघ के जिला सचिव ने बताया कि अभी तक कई फ्रीडम रन सफलता पूर्वक कोविड 19 को लेकर जारी दिशा निर्देश के तहत आयोजित किया गया है। अब खिलाड़ी मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रहे है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम