ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ कर किया मशरक पुलिस के हवाले

मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में प्रभुराज इंटरप्राइजेज एसएच- 73 के बगल में अवस्थित टाइल्स के दुकान पर ग्राहक बनकर आया राजन कुमार और सूरज कुमार अपाची मोटरसाइकिल से आकर दुकानदार सुशील कुमार सिह के दुकान में एक राजन टाइल्स देखने लगा और दूसरा सुरज दुकानदार के मोटरसाइकिल का लक तोडऩे में व्यस्त था तभी सुशील सिह के भतीजे ने देख लिया और हल्ला किया तो लोग दोनों चोर को पकड़ कर पुछताछ करने लगे जिसमें गलत पता बता कर लोगों को समझाने लगा। लोग अपना थोड़ा कड़ी रुख दिखाई तो दोनों ने बताया कि हमरा घर पीपरा (पूर्वी चम्पारण) के रहने वाले हैं। हमलोग टाइल्स के दुकान पर टाइल्स खरीदने आये थे। मगर आपलोग हमलोगों को मोटरसाइकिल का लक तोड़ते पकड़ लिया लेकिन हमलोग चोरी करने नहीं आये थे ।इसपर सुशील सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी ये लोग इसी अपाची मोटरसाइकिल से आकर इसी जगह पर इसी मोटरसाइकिल की ताला तोड़कर लक नहीं तोड़ने में असफल होकर भाग गए थे फिर आज इसी बाइक पर प्रयास करते पकडे गए। और ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती दल के दारोगा अरबिंद कुमार शर्मा उर्फ लाठी बाबा के हवाले कर दिया। जो पुलिस चोरों को पकड़ कर थाने लाकर पुछताछ व जांच करने में जुटी हुई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम