गांधी जयंती पर विधायक धूमल सिंह के प्रस्ताव का कार्यकर्ताओं ने किया समर्थन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एकमा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी की घोषणा को लेकर आए दिन नये-नये चेहरे सामने आ रहे हैं। एकमा के जदयू के निवर्तमान विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के समापन के बाद रसूलपुर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने एवम देश को प्रगति के राह पर लाने में इन दोनों महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महात्मा गांधी ने पूरे देश वासियों को अहिंसा के राह पर चलने का संदेश दिया। उनके विचार आज भी उपयोगी हैं। यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ के समक्ष श्री सिंह ने आसन्न विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर खुद चुनाव न लड़कर अपनी पत्नी सीता देवी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ता व समर्थकों ने श्री सिंह के द्वारा लाए गए प्रस्ताव का स्वागत करते हुए सहर्ष समर्थन किया गया।
इस अवसर पर मुरली सोनी, राजेश्वर सिंह, मुन्नू सिंह, संदीप कुमार सिंह, विशाल गोस्वामी, रबिन्द्र पांडेय, मुखिया गणेश साह, त्रिभुवन चौधरी, विजय सिंह, रोहित ओझा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। सनद रहे कि दो दिन पहले जदयू के निवर्तमान विधायक श्री सिंह के द्वारा अपने बड़े पुत्र संदीप कुमार सिंह को आसन्न विधानसभा चुनाव में एकमा विधानसभा सीट से सुनावी समर में उतारने का मन बनाया गया था। जिसके बाद क्षेत्र में विशेष रुप से युवाओं में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई थी। सोशल मीडिया पर भी संदीप कुमार सिंह की फोटो सहित बतौर जदयू प्रत्याशी के नाम के साथ काफी वायरल की गई थी।
More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी