पारा मिलिट्री फोर्स के ठहराव हेतु बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक माह पूर्व पारा मिलिट्री फोर्स आने वाली है। फोर्स छापेमारी, फ्लैगमार्च समेत अन्य गतिविधि में शामिल होगी। पुलिस बल को ठहराने के लिए कई विद्यालयों का निरीक्षण तरैया बीडीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस बल को ठहराने के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरेया बसंत, नेपाल सिंह उच्चतर विद्यालय गवन्द्री, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फरीदपुरा, मध्य विद्यालय तरैया समेत अन्य विद्यालयों को चिन्हित किया गया था। परंतु प्रखंड क्षेत्र में दूसरी बार बाढ़ का पानी आ जाने से कई विद्यालयों में पानी घुस गया है तथा वहां आने-जाने के लिए सड़कों पर दो से ढाई फीट पानी बह रहा है। वही जिस विद्यालय में पानी नहीं घुसा है वहां बाढ़ प्रभावित लोग शरण लिए हैं। उन्होंने कहा कि पानी अब धीरे-धीरे कम भी हो रहा है और उम्मीद है कि दो-तीन दिन में रोड पर पानी कम हो जाएगा और विद्यालय परिसर से पानी निकल जाएगा। वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गवन्द्री में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को ठहरने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शीघ्र पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी जोर शोर से लगे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा