गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु युवा आगे आएं: शारदानन्द सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/दाउदपुर (सारण)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में कोहड़ा बाजार मठिया स्थित कार्यालय परिसर में चम्पारण सत्याग्रह के महानायक, सत्य व अहिंसा के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सोशल डिस्टेंसिग के बीच मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच भोला प्रसाद ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा”विकल्प” के सारण जिलाध्यक्ष का. कामरेड केदारनाथ शर्मा ने किया। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत समिति के संयुक्त सचिव शिवनाथ पुरी ने क। वहीं संचालन श्रीकांत सिंह ने किया। अपने संबोधन में केदारनाथ शर्मा ने कहा कि गांधी के सपनों का भारत आज भी अधूरा है। समाज का अंतिम व्यक्ति जब तक खुशहाल नहीं होगा, तबतक गांधी जी का सपना पूरा नही होगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप मे शहीद स्मारक समिति दाउदपुर के अध्यक्ष शारदानंद सिंह ने कहा कि अगर सही अर्थों मे गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है तो देश के युवाओं को सत्य व अहिंसा के रास्ते को अपना कर हीं आगे बढ़ना होगा। गांधी जी के विचार आज भी देश व दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेवा-निवृत्त शिक्षक श्रीकांत सिंह ने किया। कार्यक्रम को शिक्षक नेता उदय शंकर गुड्डू, काशीनाथ सिंह, सुमन गिरि, का. चन्द्रमा यादव, कन्हैया यादव, लालबाबू पाण्डेय, माकपा नेता का. अरुण कुमार सिंह, मुखदेव सिंह, भूपेन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन जीबोधन प्रसाद ने किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव