यूपी के हाथरस में हैवानियत की शिकार दलित युवती की मौत से लोगो में गुस्सा, निकला कैंडल मार्च
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। यूपी के हाथरस में हैवानियत की शिकार 20 वर्षीय दलित युवती की अस्पताल में मौत के बाद लोगो में गुस्सा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग इस हैवानियत की तीखी भर्त्सना कर रहे हैं। सहाजितपुर थानाक्षेत्र के धवरी में युवाओं ने दलित युवती के प्रति श्राद्धाञ्जलि दी तथा कैंडल मार्च निकाला। नेतृत्व पूर्व मुखिया चम्पा देवी के पुत्र जितेंद्र कुमार महतो ने की। युवाओं ने कहा कि एक तरफ हम महिला सशक्तीकरण का नारा बुलंद कर रहे है, महिला दिवस मना रहे हैं वहीं एक दलित युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही घटना से प्रशासन का इनकार करना शर्मनाक है। श्री महतो ने बतया की मृतका ने पहले ही रेप की घटना को बताया था.लेकिन दबाव बना कर घटना पर पर्दा डालने का काम किया गया जिससे पता चलता है कि यूपी की आला अधिकारी महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कितना जिम्मेवार हैं। युवाओं की टीम ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सरकार की जबाबदेही तय करने तथा कानून में संसोधन की मांग की. मौके पर राजेश मांझी, अनीश पासवान, रमेश मांझी, अरुण मांझी, नीकु मांझी श्रीकिशुन मांझी सहित दर्जनों थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा