चोरों का पीछा करने के दौरान चोरों ने वाहन में मारी जोड़दार टक्कड़, तीन होमगार्ड के जवान सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए
- सहाजितपुर पुलिस ने पशु चोरों का पीछा करते हुए आधा दर्जन पशुओं के साथ एक बोलेरो को भी जब्त किया
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सुचना पर त्वरित कारवाई करते हुए सहाजितपुर पुलिस ने पशु चोरों का पीछा करते हुए आधा दर्जन पशुओं के साथ एक बोलेरो को जब्त कर लिया। पशु चोरों का पीछा करने के दौरान चोरों ने सहाजितपुर थाने की गस्ती दल को कुचलने का प्रयास करते हुए वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी। जोड़दार टक्कड़ से पुलिस वाहन में सवार दरोगा, जमादार व तीन होमगार्ड के जवान सहित पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जख्मियों में थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, जमादार मनोज कुमार भी शामिल हैं. इधर, पुलिस कर्मियों ने दो चोरों को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। बोलेरो में आधा दर्जन बकरियों को लादा गया था। बताया जाता है कि चोरी कर बोलेरो सवार चोरों के भागने की गुप्त सूचना देर रात लगभग तीन बजे पुलिस को मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कर्मी चेक पोस्ट तक पहुंचे थे तभी तेजी से एक उजले रंग की बोलेरो पुलिस की सामने से गुजरी.पुलिस ने जांच के लिए बोलेरो चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु, चालक रुकने के बजाय पुलिस को अंगूठा दिखाते हुए सामने से निकल गया। फिर पुलिस ने बोलरो का पीछा किया.पुलिस वाहन का पीछा करते देख चोरों ने थानाक्षेत्र के झारखण्ड मोड़ के निकट पुलिस वाहन में जोड़दार टक्कड़ मार दी जिससे पुलिस वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कड़ के बाद चोरों का बोलेरो अनियंत्रित हो सड़क से उतर गया। इसी क्रम में चोर धान के खेतों की ओर भाग निकले। अहले सुबह पुलिस के वाहन में धक्का मार चार लोगों को भागते देख ग्रामीण भी इक्कठे हो गए. फिर धान की खेतों में छुपे दो चोरों को पकड़ा गया। पकड़े गए दोनो चोर पटना फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं तथा अपना नाम सोनू नट तथा पिन्टूस नट बता रहे हैं। पुलिस इनके सही नाम पता पूछने में जूटी है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी एंव प्राथमिकी र्दज करने की कार्रवाई चल रही थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा