यूपी के हाथरस में दलित के बेटी की रेप के बाद मौत पर शहर में निकाला कैण्डल मार्च, बलात्कारियों को फांसी देने का किया मांग
छपरा(सारण)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में वर्चस्ववादियों द्वरा दलित के बेटी की सामुहिक दुष्कर्म करने एवं बुरी तरह से मारपीटकर जीभ काटने, गर्दन एवं रिढ़ की हड्डी तोड़ने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोश व्याप्त है। लोग बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में शहर में अंबेडकर रविदास महासंघ के तत्वावधान में शिवनाथ राम की अध्यक्षता में कैण्डल मार्च निकाला गया है। कैण्डल मार्च नगरपालिका मैदान से शुरू होकर समाहरणालय रोड, थाना चौक, होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा। इस दौरान आंदोलनकारियों यूपी मोदी एवं केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मार्च में युवा एवं ग्रामीण कैण्डल के साथ श्लोग लिखे तख्ती लिये हुए थे। जिस पर रेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की लिखा गया था। आंदोलनकारियों ने कहा कि बिहार-यूपी में कानून व्यवस्था पुरी तरह खराब हो गया है। लूट, हत्या, बलात्कार में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। इसके साथ हीं वर्चस्ववादी समुदाय के लोगों में सामंतवाद में बेहताशा वृद्धी हुई है। जो समरस समाज के लिए घातक साबित हो रहा है। अगर समय रहते सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो देश में बड़ा आंदोलन का संकेत दिखाई दे रहा है। इस कैण्डल मार्च में अधिवक्ता रामराज राम, अमरनाथ राम, रामलाल राम, राजदेव राम, रीतलाल राम, भीम आर्मी के चंदन चमार, सुनिल राम, अजय शर्मा, तारकेश्वर राम, मनोज महतो, नंदकिशोर राम, रमेश कुमार राम, विकास कुमार, रौशन कुमार, दिलीप राम, अरविंद राम, हरेराम राम, राहुल कुमार, विश्वनाथ बैठा, किशोर राम, अशोक कुमार बैठा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी