डीएम का निर्देश- सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह नहीं फैलायें
छपरा(सारण)। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह नहीं फैलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाएं। जिससे समाज में डर पैदा हो। सोशल मीडिया में प्रायः यह देखने को मिल रहा है कि अमूक जगह कोरोना का संदिग्ध केस मिला है, जैसी खबरें चलायी जा रही है। इससे समाज में कोरोना को लेकर भय का माहौल बन रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल सर्जन, अनुमण्डल पदाधिकारी या स्वयं जिलाधिकारी के बिना पुष्टि के इस तरह की खबरे सोशल मीडिया पर नहीं चलायी जायें। कोरोना को लेकर चलायी जा रही सभी खबरों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर बनी हुयी है। बिना पुष्टि के अफवाह वाली खबरों के चलाये जाने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करने का निर्देश करने के लिए जिलाधिकारी ने दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पुरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। प्रत्येक स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है और जरूरी निर्देश दिये जा रहे हैं। सारण जिला के लिए अच्छी बात यह है कि अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी कोई पोजीटिव मामला नहीं पाया गया है। ऐसे में घबराने एवं भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण