‘‘शक्तिनगरवासियों को मिलेगी जल-जमाव से मुक्ति ’’ 1.35 करोड़ की लागत होगा डेवलपमेंट वर्क
राष्ट्रनायक न्यूज।छपरा
छपरा नगर निगम से सटे सांढ़ा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले शक्तिनगर में बेतरतीब तरीके से बिना योजना के घरों के निर्माण के कारण हमेशा जल-जमाव की समस्या के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अपने स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। विदित हो कि शक्तिनगर सांढ़ा पंचायत अंतर्गत आनेवाले छपरा शहर का अत्यन्त महत्वपूर्ण मुहल्ला है एवं पर्याप्त सिवरेज व्यवस्था एवं नाला का निर्माण नहीं होने तथा अतिक्रमण के कारण आये दिन जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सदर, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, बुडको एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सदर से शक्तिनगर सहित आसपास के क्षेत्र का पूर्ण सर्वे कराकर सड़क निर्माण के लिए लगभग 45 लाख तथा नाला निर्माण के लिए लगभग 90 लाख कुल 1 करोड़ 35 लाख का प्राक्कलन तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत एवं कार्य संपन्न होने के बाद ही शक्तिनगर से जल निकासी की समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके साथ ही उक्त मुहल्ले से पूर्णरूपेण अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी, सदर को नियमानुसार मापी कराकर अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया है, जिसका व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षण अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर करेंगी।
वहीं दूसरी ओर छपरा शहर के लिए बनने जा रहे ‘‘सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट’’ में भी शहर से सटे होने के कारण उक्त परियोजना में जिलाधिकारी के अनुरोध के बाद शक्तिनगर मुहल्ले को संबद्ध कर बुडको द्वारा उसका भी सर्वेक्षण कराया गया है एवं सैद्धांतिक तौर पर उक्त मुहल्ले को सम्मिलित कर लिया गया है। इस संबंध में शक्तिनगर के स्थानीय निवासी शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने आये थे, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि पंचायती राज विभाग से स्वीकृति मिलने और राशि प्राप्त होते ही संदर्भित कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उनलोगों से अपील की गयी है कि उक्त मुहल्ले में स्थानीय लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को अविलम्ब हटायें तथा मुहल्ले के विकास के लिए मुहल्लेवासी अपने पंचायत से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा