गड़खा में हड़ताली शिक्षकों ने चलाया कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान
गड़खा(सारण)। हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड के महम्दमपुर गांव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी निर्मला कुमारी ने कहा कि कोरोना से हमें डरना नहीं है, कोरोना से हमें लड़ना है। जिस तरह हड़ताली शिक्षक सरकार से लड़ रहे हैं। धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना को भगाने का एकमात्र उपाय साफ-सफाई है। कहा कि यह जो सामान हम वितरित कर रहे हैं, यह सरकार की दी हुई नहीं है। इसे हड़ताली शिक्षक अपने पैसे से खरीद कर वितरित कर रहे हैं। वर्तमान मुखिया दिनेश कुमार राय ने ग्रामीण जनता को हाथ धोने का तरीका बता तथा उनकी उपस्थित में कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ताकि भविष्य में इस तरह का वायरस से बचा जा सके। विजय राम ने कहा कि यह बहरी गूँगी सरकार का विरोध करते हुए हमलोग हड़ताली शिक्षक कमजोर, गरीब, जनता के बीच जाकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाग्री वितरित किया जा रहा है । मौके पर उपस्थित भाई कमलेश्वर यादव, नित्यानंद सिंह , रवि कुमार महतो , सुभाष राय ,धर्मेंद्र कुमार , सत्येन्द्र कुमार , आफताब आलम , मोहम्मद रफीक, सगीर अंसारी, रश्मी कुमारी, मनोहर कुमार, विनोद कुमार, नीलम कुमारी, लालबाबू राय, विकास कुमार, उपेन्द्र बैठा, जगजीवन राम, रामानुजन सिंह, अशोक सिंह, नवीन सिंह, शिक्षकों ने संबोधित किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा