मुखिया प्रत्याशी ने बनवाया चचरी पुल, ग्रामीणों को हुई सहुलियत
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में दूसरी बार आयी बाढ़ ने अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही सरकारी तंत्र पूरी तरह चुनाव में व्यस्त हैं। बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव में बाढ़ का पानी सड़कों पर चढ़ने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया था जिससे लगभग-लगभग चार हजार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बाजार, अस्पताल और खाने पीने के समानों के लिए कमर भर तेज पानी के बहाव को पारकर प्रखंड मुख्यालय आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के लोगों की समस्याओं को देखते हुए बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह ने अपने निजी कोष से सड़क पर बह रहें बाढ़ के पानी के उपर से लोगों के आने जाने के लिए बांस का चचरा बनवाया।जिससे आने जाने वाले को सहूलियत हुई। मामले में चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि बाढ़ से पूरा पंचायत डूबा हुआ है। हंसाफीर गांव को मशरक एस एच-90 से जोड़ने वाली ग्रामीण मुख्य पथ पर तेज बहाव के साथ चार फीट पानी बह रहा हैं।जिससे गांव वालों को हो रही परेशानी को देखते हुए अपने निजी कोष से बास के चचरी का पुल बनवाया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि सरकार ने अभी बाढ़ सहायता राशि खातों में भेजी ही नहीं कि दूसरी बार बाढ़ आ गया। वही अभी तक कोई भी सरकारी सहायता नही मिली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा