डेढ़ वर्षो से नल जल योजना का काम नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- कहा- बाढ़ में चापाकल डूब गई है गंदा पानी पीने से बीमार पड़ रहे लोग
- आरोप वार्ड,मुखिया और बीडीओ के कमीशन के भेंट चढ़ा नलजल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के परसा पंचायत के वार्ड नंबर 11 गवन्दरी गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पीछे ले डेढ़ साल से नल जल योजना लंबित है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। अशोक राय चंद्रिका राय सिकंदरा मिथिलेश राय अशीष कुमार विकास कुमार बिपुल कुमार यादव बबलू कुमार अर्जुन राय शर्मा राय सोनू राय रविंदर राय विजय राय जितेंद्र आदि ग्रामीणों ने कहा कि कई बार वार्ड सदस्य मुखिया समेत बीडीओ अन्य पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी अधूरा नल जल योजना का काम पूरा नहीं हुआ।कमीशन के चलते काम आधा अधूरा हैं पाइप लाइन बिछ गई है लेकिन टँकी नहीं लग पाया।एक बार मशीन बिगड़ती है तो तीन महीनों बाद बनती है।पिछले 2 महीने से बाढ़ के पानी दो 3 फीट बढ़ रही है जिससे अधिकांश चापाकल पानी में डूब गई है। मजबूरी में लोग प्रदूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। यदि यथाशीघ्र नल जल योजना का कार्य नहीं हुआ तो बढ़िया पदाधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही व्यापक स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक विभु बताया कि घटना की जानकारी नहीं है कर्मचारियों को भेजकर मरम्मत कराया जा रहा है।यदि कार्य पूरा नहीं हुआ है तो पूरा किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर मामला सामने आने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा