बनियापुर प्रखंड में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक का निष्कासन के बाद बनी भुखमरी के हालात
- उप विकास आयुक्त पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एक ही परिवार को दो बार आवास योजना का लाभ पहुंचाने के बाद सारण जिले के बनियापुर प्रखंड में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक मोहम्मद यूनुस का कोरोना काल के बीच अप्रैल माह में उप विकास आयुक्त के द्वारा पद से मुक्त किए जाने के बाद भुखमरी के हालात बन गए हैं। मालूम हो कि मोहम्मद यूनुस पर आरोप है कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग करते हुए 4 के 5 परिवारों को दोबारा लाभ पहुंचाने का प्रयास किए है। यह आरोप मोहम्मद यूनुस पर प्रशासन सिद्ध भी कर चुका है। लेकिन मोहम्मद यूनुस का कहना है कि उप विकास आयुक्त के द्वारा मेरे ऊपर करवाई निराधार है और एक तरफा कार्रवाई की गई है, मोहम्मद यूनुस अपने बचाव में बताते हैं कि जिन परिवारों पर दो बार लाभ लेने का आरोप है, उन परिवारों पर मेरे द्वारा करवाई भी की जा चुकी है और आवास योजना की पहली किस्त के बाद योजना की अन्य राशियां उनकी रोक दी गई थी और जो प्रथम किस्त उनके खाते में गई है उसे वापस लेने के लिए उन्हें प्रशासन के द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है, वहीं मोहम्मद यूनुस आगे बताते हैं कोरोना काल में सरकार ने साफ-साफ यह आदेश दिया था कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लॉक डाउन की अवधि में किसी भी सरकारी पदाधिकारी को बर्खास्त नहीं कर सकता लेकिन उप विकास आयुक्त के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे मेरे पद से मुक्त कर दिया गया, मोहम्मद यूनुस ने उप विकास आयुक्त पर एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे साथ इस मामले में एक और व्यक्ति को दंडित किया गया है। जिसे सिर्फ उसकी 6 माह की तनख्वाह में से आधी राशि दंड के तौर पर काट ली जाएगी। लेकिन उप विकास आयुक्त द्वारा मेरे ऊपर एकतरफा कार्रवाई करते हुए मुझे मेरे पद से मुक्त कर दिया। मोहम्मद यूनुस हमारे संवाददाता को बिलखते हुए बताया कि मैं जिला अधिकारी मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक को पत्र लिख चुका हूं लेकिन अब तक मुझे पुनः बहाल नहीं किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा