शिक्षक नेता केदारनाथ सिंह के निधन पर भाजपा के वरिष्ट नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- सामाजसेवियों ने कहां केदारनाथ सिंह जी एक महान समाजसेवी एवं विद्धान शिक्षक की कमी हमेशा खलेगी।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। नेता कामरेड केदारनाथ सिंह के निधन से शिक्षक समाज मे शोक की लहर दौड़ गई है। जिससे शिक्षक समाज ही नहीं बल्कि बुद्धिजीवी एवं रंगकर्मी भी शोकाकुल है। इस पर संघ शोक व्यक्त करते हुए राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू एवं संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने कहा कि केदारनाथ सिंह के निधन से शिक्षा के क्षेत्र मे एक अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने अपना सारा जीवन शिक्षा एवं समाज के कामों मे व्यतीत किया जो अनुरणीय है। ऐसे महान पुरुष धरती पर विरले ही जन्म लेते है। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.राजेश यादव और भाजपा के वरिष्ट नेता संजय यादव ने शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमनें अपना एक अभिभावक को खो दिया और शोकव्यक्त किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा