पुलिस बल को जान से मारने के नियत से धक्का मारने का आरोप लगा मवेशी चोरों पर प्राथमिकी दर्ज
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के सहाजितपुर में मवेशी चोरी कर भाग रहे चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की है। जिस दर्ज प्राथमिकी में थाना अध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया है कि मवेशी चोरी कर स्कार्पियों गाड़ी से मवेशी भाग रहे थे। जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो सड़क पर लगे बेरेकेटिंग तोड़ कर भागने लगे। जिस पर पुलिस गाड़ी पिछा कि तो मेवेशी चोरो ने पुलिस गाड़ी में जोरदार धक्का मार दी। जिससे गाड़ी के बगल में खडे पुलिस जवान सहित थाना अध्यक्ष नीचे गिर गए। वही थानाध्यक्ष सहित जमादार मनोज कुमार होमगार्ड के जवान जख्मी हो गए और मवेशी गाड़ी पर सवार चोर की गाड़ी धान के खेत में गिर गई। जहां से मवेशी चोर भाग कर धान के खेत में छिप गए। ग्रामीणों के सहयोग से दो को पकड़़ा गया। जिसकी पहचान पटना फुलवारी सरीफ निवासी सोनू नट तथा पटना चितकोहरा निवासी फूटूस नट के रुप मे किया गया है। वही बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुईं गांव निवासी राजू नट भागने में सफल हो गया। घटना के बाद पुलिस के गाड़ी पर लदे आधा दर्जन बकरी सहित गाड़ी को जप्त किया गया है। तथा पुलिस बल को जान मारने के नियत से धक्का मारने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज की गई है। मवेशी चोरी में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी