टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जन जन पार्टी की अधिकारिक बैठक बनियापुर में हुई संपन्न
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सारण जिले में टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जन जन पार्टी की अधिकारिक बैठक रविवार को प्रखण्ड के पिरौटा में पार्टी के सक्रिय सदस्य राकेश कुमार उर्फ टुल्लू सिंह के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ टुन्ना सिंह ने किया। जिला प्रभारी ने बताया कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सारण जिला अंतर्गत 10 विधानसभा सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। मौके पर राजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार गुड्डू, अजीत ठाकुर, अजय शर्मा, बंटी सिंह, रामसनेही, अप्पू सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा