वरिष्ठ शिक्षक नेता के निधन पर जताई शोक संवेदना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। मांझी इलाके के साधपुर छतर गांव निवासी व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष 80 वर्षीय केदारनाथ सिंह के निधन पर एकमा नगर पंचायत बाजार स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक में एक शोक सभा समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। शोक सभा में प्रो. राजगृह सिंह ने कहा कि केदार बाबू लगभग दो दशक पूर्व राजपूत हाई स्कूल छपरा से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद भी वह सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे। जुझारू वरिष्ठ शिक्षक नेता व साम्यवादी कार्यकर्ता केदारनाथ सिंह का निधन अपूरणीय क्षति है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में शिक्षक नेता अरविंद कुमार, प्रेमनाथ मिश्र, भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो. अजीत कुमार सिंह, ऋषिकेश कुमार, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह, ईश्वर दयाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह आदि शामिल हैं। उधर शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, सुमन कुशवाहा, शैलेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी, ओम प्रकाश यादव, दिग्विजय गुप्ता, योगेश कुमार सिंह आदि ने भी शिक्षक नेता के निधन पर अपनी गहरी संवेदना जताई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन