बाढ़ के पानी से लबालब भरे घोघाड़ी नदी में डूबने से विवाहिता की मौत

मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला सरेह गांव में बाढ़ के पानी से भरें घोघाड़ी नदी में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस जमादार श्याम बिहारी पांडेय ने गांव में पहुंच पानी में डूबे शव को नाव से निकाल थाना परिसर लाया। जहा मृतक की पहचान पूरब सरेह टोला गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद की 20 वर्षीय पत्नी सपना देवी के रूप में हुई। मृतक का नैहर सिवान जिले के लाला टोला निवासी प्रेमशंकर प्रसाद के यहां है। उसकी शादी एक साल पहले मशरक में हुई थी। मामले में परिजनों ने बताया कि शौच करने गयी थी उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। काफी खोजबीन के बाद बाद शव को थाना पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जाएगी।वही थाना पुलिस ने विवाहिता के परिजनों को सूचना दे दी है देर शाम तक थाना परिसर में परिजनों की पहुंचने की संभावना है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम