निर्वाचन कार्य में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा-जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत् निर्वाचन कार्य संबंधी दिये गये निर्देश में कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रियाओ के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में संलग्न प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा एवं प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जायेगा। जिन कर्मियों/ मजदूरों द्वारा मशीन हैण्डलिंग एवं परिवहन का कार्य किया जायेगा, उन्हें मास्क एवं ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। वाहन चालक का भी थर्मल स्कैनिंग एवं हैण्ड सेनिटाईजेशन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रत्येक निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के बाहर थर्मल स्क्रैनिंग एवं हैण्ड सेनिटाईजर की व्यवस्था रहेगी तथा इस कार्य को सुनिश्चित कराने के कर्मीं की प्रतिनियुकत होंगे। मतदान से एक दिन पूर्व अनिवार्य रूप से सभी मतदान केन्द्रों को सेनिटाईज कराया जायेगा तथा सभी मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रैनिंग की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाये गये ग्लब्स इत्यादी को अलग से डस्टविन में रखा जायेगा। मतदान के उपरांत इन सामग्रियों को संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल रूल 2016 का अनुपालन करते हुए निष्पादित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु राज्य, जिला एव विधानसभा के स्तर पर नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है जिनके द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन का अनुश्रवण किया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन छपरा स्थित सारण ऐकेडमी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। आज कुल 2720 प्रशिक्षिणर्थियों को छः प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का कार्य दो पालियों में सम्पन्न हुआ।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम