सितलपुर- परसा पथ पर दो ट्रको में आमने सामने हुई टक्कर
विपीन कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के समीप सितलपुर परसा पथ पर दो ट्रकों में आमने- सामने टक्कर में दोनो ट्रकों के चालक और उप चालक बाल- बाल बचे। मिली जानकारी के अनुसार सितालपुर परसा पथ पर नाथा छपरा गांव के समीप बालू लदी दो ट्रको में आमने- सामने टक्कर हो गयी जिसमे दोनों ट्रक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और दोनों ट्रको के चालक और उपचालक को मामूली चोटें आयी। जिसके बाद ट्रको की वजह से दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। आपको बता दे कि इस सड़क से छपरा, सिवान, गोपालगंज, पटना, गोरखपुर आदि जगहों पर जाने के लिए कम दूरी वाला सड़क है जिसपर गाड़ियों की भीड़ रहती है। सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से आये दिन ऐसा हादसा होते रहता है।
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम