यूपी के हाथरस में दलित की बेटी से रेप व हत्या के विरोध में निकला कैन्डल मार्च, आरोपियों को फांसी देने का किया मांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। यूपी के हाथरस में दलित की बेटी के रेप, जीभ काटने, गर्दन एवं रिढ़ हड्डी तोड़ दिये जाने पर ईलाज के दौरान पर मौत से मदारपुर गावं के आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मी राम की अध्यक्षता में कैण्डल मार्च निकाला। मार्च गांव के महावीर चौक, नंदलाल चौक, बासडीह बाजार आदि रोड में निकाला गया। इस दौरान आंदोलनकारी यूपी के योगी एवं केन्द्र के मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। वक्ताओ ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश सहित पुरे देश में अपराध, हत्या, बलात्कार चरम पर है। दलितों पर अत्याचार बढ़ा है, महिला, बेटी-बहन सुरक्षित नहीं हैं। बेटी बचाओ का नारा देने वाले ही बेटियों की अस्मत लूटे जाने पर मौन है। वहीं यूपी सरकार आरोपियों को बचाने के लिए साजिश रच रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा एवं राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग किया है। कहा कि हाथरस घटना की सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम बनाकर न्यायिक जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग किया है। कैंडल मार्च में लक्ष्मी नारायण राम, सिकन्दर राम, सुदर्शन राम, जितेन्द्र प्रसाद राय, उदय राम, प्रदुम कुमार, दीपक कुमार, मनोहर कुमार राम, ललितेश्वर विद्यार्थी, गोविन्दा कुमार, दिलीप कुमार, विनोद कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
स्वचालित मौसम स्टेशनका किया गया शुभारंभ
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
आवास विहीन परिवारों का मिलेगा आवास का लाभ, सर्वे का शुरू हुआ काम