एकमा स्टेशन पर रुकने वाली एक सुपरफास्ट व एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक निरस्त
एकमा (सारण)- नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते यात्रियों द्वारा रेल यात्रा का कम उपयोग करने का हवाला देते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा शुक्रवार से अगले 31मार्च तक के लिए एक सुपरफास्ट व एक सवारी गाड़ी सहित दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के गोरखपुर – सिवान – छपरा रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लखनऊ व पाटलीपुत्र के बीच सप्ताह में पांच दिन परिचालित होने वाली एक जोड़ी गाड़ी संख्या 12530/12529 लखनऊ-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 20 से 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
इसी प्रकार गोरखपुर व पाटलिपुत्र स्टेशनों के बीच प्रतिदिन परिचालित होने वाली एक जोड़ी सवारी गाड़ी संख्या 55008/55007 के परिचालन को 31 मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने बताया कि मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक सहित रेलवे कंट्रोल के माध्यम से दो जोड़ी एकमा स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों के 31 मार्च तक निरस्त रखने की सूचना मिली है।
रेलवे परिचालन विभाग द्वारा शुक्रवार से ही इसका अनुपालन शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को अप व डाउन दोनों तरफ से आने-जाने वाली इन दो ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहा।
उधर अचानक इन दो जोड़ी ट्रेनों के निरस्त कर दिए जाने से एकमा व आसपास के रेल यात्रियों की गंतव्य की यात्रा हेतु काफी परेशानी उठनी पड़ी। स्टेशन पहुंचे यात्रियों को निराश होकर अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी। जबकि कुछ यात्रियों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण