थाना पुलिस ने एसएसबी के साथ चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों और अवांछित तत्वों पर लगाम कसने हेतु मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के देख-रेख वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है, सोमवार को दारोगा सुरेश सिंह के नेतृत्व में मशरक थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के तरैया मोड़ पर चेकपोस्ट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान एस एच-73 और एस एच-90 के मुहानी चौक पथ से आने जाने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई, इस दौरान एसएसबी के जवानों के साथ बड़े वाहन व छोटे वाहनों में रखे सभी समान की तलाशी ली, साथ ही सभी गाड़ियों में रखे बैग को खोलकर जांच किया, वहीं दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने यात्रा करने पर रोक लगाई।मालूम हो कि सघन वाहन चेकिंग अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है, यह अभियान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चेक-पोस्ट लगाकर किया जा रहा है खासकर दूसरे राज्य से आने-जाने वाले वाहन पर पुलिस की कड़ी नजर है। बिना कागजात के वाहन और अवांछित तत्व मुख्य सड़क छोड़कर गांव के रास्ते जातें देखें गये।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी