हाथरस गैंगरेप हत्या कांड के विरोध में युवाओ ने अमनौर में जन आक्रोश मार्च निकाला
- आरोपियों को फाँसी की सजा का किया मांग
- सीएम योगी को अपराधियो को बचाने का लगाया आरोप
अमनौर(सारण)। उत्तरप्रदेश के हाथसर में दलित युवती के गैंगरेप हत्या कांड के विरोध में मंगलवार को जय भीम युवा संघ के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। जहां योगी मोदी सरकार के विरुद्ध जन आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी काफी संख्या में थे, एच आर कॉलेज के पास एकत्र होकर अमनौर बाजार होते हुए बलहा प्रखण्ड मुख्यालय पहुचे। इसके पश्चात मार्च धरना में तब्दील हो गया। इस दौरान सभी लोग योगी-मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। गरीब दलित पर अत्यचार करना बन्द करो, मनीषा बाल्मीकि के हत्यारे को फाँसी दो, मोदी-योगी होस में आओ आदि नारे लगा रहे थे। वहीं हाथरस के डीएम व एसपी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। इनका कहना है कि भाजपा की सरकार में गरीब दलित के बहु बेटियां असुरक्षित है। सरकार अपराधियो को सुरक्षा प्रदान करने में लगी हुई है। जिस प्रकार पीड़ित के परिवार के साथ सरकार के निर्देश पर वहां के प्रसाशन ने अत्याचार किया काफी शर्मनाक है। देश मे लोकतंत्र दिख नही रहा, संविधान खतरे में दिख रहा है, सुप्रीमकोर्ट के एससी-एसटी न्यायधीश के निगरानी में सीबीआई की जांच होनी चाहिए।अन्यथा प्रशासक व प्रशासन के रवैया को देख न्याय की उमीद कम दिख रही है। भाकपा माले के नेता जनार्धन शर्मा ने कहा जबसे भाजपा की सरकार देश में आई गरीब दलित मुस्लिम पर अत्याचार बढ़ गया है। देश के बहु बेटियां असुरक्षित है। रेप के आरोपियों को जल्द फाँसी देने की मांग किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से डॉ राकेश कुमार सचिव, माले नेता बिजेंद्र मिश्रा, बीरेन्द्र राय, राजेन्द्र राम, संतोष राम, राकेश कुमार पंडित, अक्षय राय, नितेश कुमार, बिकाश कुमार, मिथलेश राम, अभय रंजन, सुरेंद्र राम, बिमलावती देवी, मुन्ना राम, संजय राम, कमलावती देवी, सुकांति देवी, सन्ध्या देवी समेत सैकड़ो शामिल थे। प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच बीडीओ को ज्ञापन देकर गैंग रेप में शामिल आरोपियों को फांसी सजा दिलाने की मांग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा