खतरनाक नजारा: रेलवे फाटक पर देर तक ट्रेन खड़ी होने पर जाम से तंग लोगों ने रेल पटरियों के बीच दौड़ायी बाइक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। रेल पटरियों पर तो ट्रेन को दौड़ते आपने देखा होगा लेकिन मोटर साईकिल को दौड़ते नहीं। जी हां, ये कोई फिल्मी दृश्य नहीं बल्कि छपरा में सच्ची घटना है। छपरा में 44 नंबर रेल फाटक पर सोमवार को पटरियों पर मोटरसाइकिल को दौड़ता देखा गया। लोगों ने बताया गया कि शहर का हालात बद से बत्तर हो चला है, जिधर देखिए जाम ही जाम है। कोई ऐसी जगह नहीं जहाँ से शहर के अंदर या शहर से बाहर जाया जा सके। डबल डेकर पूल का निर्माण शुरू है, लेकिन प्रशासन ने लोगों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दिया। जिससे आ जा सके। नाले की सफाई नहीं होने से गली मोहल्ले में सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। जाम की दशा ऐसी हो रही है कि शहर के उत्तरी और दक्षिणी शहर को जोड़ने वाला पूल भी जाम से अछूता नहीं। रेलवे फाटक भी घंटो बंद रहता है। जिससे लोग मिनटों का सफर घंटों में तय करते है सोमवार को इसी क्रम में 44 नंबर ढाला पर ट्रेन खड़ी रहने से घंटों रेलवे फाटक बंद रहा लोग परेशान हो कर रेलवे ट्रैक पर ही अपनी मोटरसाइकिल को दौरा दिए। और देखते देखते एक नहीं कितने मोटरसाइकिल पटरी पर दौड़ते नजर आने लगी। कोई बड़ी हादसा हो सकता था। लेकिन इन्हें रोकने के लिए रेल पुलिस तक मौजूद नहीं थी। जब कि रेल प्रशासन को मालूम है कि शहर का सभी रेलवे फाटक पर व्यस्तम फाटक है, तब भी रेल प्रशासन किसी भी फाटक पर नजर नहीं आता है। जिससे ऐसे हालात प्रति दिन उत्पन्न होते है कई लोग हादसे का शिकार भी हुए। फिर भी रेल प्रशासन की नींद नहीं खुली। छपरा में लोगों की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, नेवाजी टोला के पास स्थित 44 नंबर रेलवे ढाला के पास बिना रेलवे गुमटी बंद हुए ही ट्रेन पास आ गई। रेलवे ट्रैक पर लोगों के गुजरने के कारण ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही वहीं कई लोग रेल की पटरी ऊपर भी बाइक चलाते देखे गए तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे की पटरी पर बाइक चला रहे हैं। लोगों की यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा