शहर के सभी नाकों पर करायी जाय गहन जाँच- जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर सारण जिला के सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को जिले में बनाये गये सभी 72 चेक पोस्ट/ नाका को चालू मोड में रखते हुए वाहनों के गहन जाँच का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य के लिए गठित सभी 39 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम को एक्टीव मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करायी जाय। निर्वाचन के दौरान राजनीति दलों/ अभ्यर्थियों एवं पदाधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में व्यय/रिष्वत एवं भ्रष्ट आचरण आदि से संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जाय।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा