बनियापुर का निखिल जेईई एडवांस में प्राप्त की ऑल इंडिया रैंकिंग में 4900 वां रैंक, परिजनों में खुशी की लहर
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अगर सच्ची लगन और परिश्रम के साथ प्रयास किया जाय तो सीमित साधन के बीच ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा प्राप्त कर सफलता पाई जा सकती है। कुछ इसी तरह का मिशाल पेश की है बनियापुर प्रखण्ड के निखिल कुमार ने। निखिल ने जेईई एडवांस में शानदार सफलता प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में 4900 वां रैंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।निखिल के पिता निरंजन कुंवर एक हार्डवेयर व्यवसाई है। जबकि उनकी माताजी रेणु देवी एक कुशल गृहणी है। निखिल के पिता ने बताया कि निखिल की प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्रारंभ हुई। जबकि 10वी और 12वी की शिक्षा सेंट जोसेफ एकेडमी रायपुरा गड़खा से संपन्न हुई है। निखिल की सफलता से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल कायम है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा