बीएचयू प्रवेश परीक्षा में सारण की गुड़िया कुमारी सर्वोच्च स्थान पर
- सारण के दो दर्जन से भी अधिक छात्र -छात्राओं को मिली सफलता
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। देश के प्रमुख केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्थान रखने वाला बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)ने अपने विभिन्न विभागों में यूजी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।देश स्तरीय इस प्रवेश परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग सवा पाँच लाख छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए जिसमें सारण के दो दर्जन से भी अधिक छात्र -छात्राओं ने अपनी सफलता दर्ज करायी है जो बिहार के किसी एक जिले से सर्वाधिक संख्या है वहीं जिले के जलालपुर प्रखंड अन्तर्गत संवरी पंचायत के चतरा गाँव निवासी सरोज चौधरी की पुत्री गुड़िया कुमारी पुरे भारत में महिला वर्ग में जहाँ सर्वोच्च स्थान प्राप्त की हैं वहीं अनारक्षित वर्ग में 9वाँ स्थान प्राप्त कर अपने गाँव व प्रखंड के साथ जिले का नाम रौशन किया है।गुड़िया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों का सहयोग व शैक्षणिक गुरू वेे टू सक्सेस के निदेशक पंकज कुमार राठौर को दिया है।वहीं पुरुष वर्ग में जिले के माँझी के त्रिभुवन प्रसाद के पुत्र मोनु कुमार AIR-35 व हरिनारायण कुशवाहा के पुत्र दुर्गेश कुमार AIR-41 लाकर सारण का नाम रौशन किया है वहीं सारण के दो दर्जन से भी अधिक छात्र -छात्राएँ भी बीएचयू प्रवेश परीक्षा में सारण की धमाकेदार इंट्री दर्ज करायी है जिनमें रोहित कुमार, सुमन कुमारी , संदिप कुमार यादव, विशाल गुप्ता, शुभम सिंह, खुशी कुमारी, अनुप सिंह, ज्ञानी कुमार, छोटी कुमारी, राजनंदनी, मो0 जफर, निधी सिंह , प्राची कुमारी, जुली कुमारी, अंशु कुमार, तनू कुमारी, इम्तियाज, राकेश , महताब आलम, रोहित गुप्ता, प्रमोद कुमार आदि छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में बेहतर रैंक के साथ सफल रहे, टॉपर सहित इनमें से सभी छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सारण के वे टु सक्सेस संस्था से जुड़े हैं और अपने बेहतर रैंक का श्रेय पी.के राठौर के मार्गदर्शन को दिए हैं। इस वर्ष अनेक अभ्यर्थियों ने अपने प्रथम प्रयास में हीं सफलता पाकर यह संदेश दिया की मेहनत व लग्न के साथ सही मार्गदर्शन मिले तो सफलता निश्चित हीं कदम चुमेंगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा