टेम्पू से सवारी पहुँचाकर घर लौट रहे व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी, थाने में प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। टेम्पू से सवारी पहुँचाकर घर लौट रहे व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी करने के मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी मुन्ना राम ने बताया है कि मढ़ौरा से सवारी को पहुँचाकर अपनी टेम्पू से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही भिठ्ठी बाजार के समीप पहुँचा तबतक बाइक पर सवार मशरख थाना क्षेत्र के समस्तपुरा निवासी बीरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, तारकेश्वर शर्मा, संजय शर्मा एवं दो अज्ञात लोग मेरा टेम्पू घेर लिये एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे एवं सभी नामजद टेम्पू से नीचे उतार लाठी- डंडे एवं लात मुक्के से मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया।वही मारपीट के क्रम में नामजदों ने मेरे पॉकेट में रखे भाड़े का तीन हजार रुपये भी निकाल लिये। हल्ला- गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे तबतक सभी नामजद बाइक पर सवार हो भठ्ठी बाजार की तरफ फरार हो गए। एससी/ एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसांधन में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी