भेल्दी-परसा मार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी, आवागमन में हो रही है परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। छपरा से रेवा घाट होकर मुजफ्फरपुर जाने वाले नेशनल हाइवे पर भेल्दी व परसा के बीच बाढ़ का पानी चढ़ने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। सड़क पर पानी के भारी दबाव से लोगों को चलने में हो रही दिक्कतों के बीच लोग जान जोखिम में डाल चलने को मजबूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त राष्ट्रीय राज मार्ग के भेल्दी थाना व टोल प्लाज के बीच मुख्य मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर दूरी में पानी का तेज बहाव जारी है। जिससे बाइक सवार व पैदल चलने वाले आम राहगीरों को चलने में भारी परेशानी हो रही है। हालांकि पानी के तेज रफ्तार के बावजूद भी आवागमन बदस्तूर जारी है। जिसे देख कर उक्त मार्ग से गुजरने वाले चारपहिया वाहन से लेकर बाइक, साइकिल व पैदल चलने वाले लोगों का दिल दहल जाता है। बताया जाता है कि सड़क पर पानी का स्तर करीब डेढ़ से दो फिट है। जहां पानी का वेग भी बहुत तेज है। वहीं स्थानीय लोग पुनः बाढ़ की भयावह स्थिति देख चिंतित व परेशान है। लोगों का कहना है कि अभी हाल फिलहाल हमलोग बाढ़ की विभीषिका से उबरे भी नहीं हैं, कि एक बार फिर बाढ़ के पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिसे देखकर पुनः बाढ़ की त्रासदी आने की आशंका बढ़ गई है।वहीं लोगो का कहना है कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी पानी का फैलाव जारी है। जिसे देखकर लोग पुनः बाढ़ की आशंका से दहशत में हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम