सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज एवं भोला ढाला के बीच बुधवार की सुबह किसी अज्ञात चारपहिया वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चारपहिया वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस पहुच जख्मी युवकों को उठाकर बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक एकमा थाना क्षेत्र के एकड़ीपुर गांव निवासी मदन चौधरी का पुत्र रंजीत कुमार जबकि दूसरा युवक मलिन देव चौधरी का 28 बर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी है। बताया जाता है कि मुन्ना चौधरी की मौत छपरा जाने के दौरान हो गयी। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक चाचा भतीजा बताये जाते है।सड़क दुर्घटना में मुन्ना चौधरी की मौत की खबर परिजन को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मुन्ना अपनी शादी के लिए परिजनों के बुलाने पर लॉक डाउन में कुछ माह पूर्व गांव आया था।जिसकी सिवान जिले के उसरी हसनपुरा में शादी तय किया गया और महज 15 दिन पूर्व शगाई हुई थी। वही मृतक मुन्ना की माता मालती देवी पुत्र वियोग में दहाड़ मारकर विलाप कर रही थी।जिसे देख आसपड़ोस माहौल मातम में बदल गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अहले सुबह गस्ती से लौट रही थी। तभी सड़क किनारे दो युवक जख्मी हालत में पड़े थे। जिसे पुलिस ने उठाकर उपचार के लिए छपरा भेज दिया। जहां एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश