तरैया में आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है। जिसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने निजी व सार्वजनिक स्थलों से जनप्रतिनिधियों व नेताओं के प्रचार प्रसार से सम्बंधित बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश जारी कर दिया। बावजूद तरैया में कुछ प्रत्याशियों के अभी भी बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर टंगे हुए है। जिसे आदर्श आचार संहिता उलंघन माना गया है। उक्त मामले में क्षेत्र के तीन भावी प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सम्बंध में तरैया अंचलाधिकारी सुश्री अंकु गुप्ता ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि भावी प्रत्याशी प्रोफेसर धनंजय कुमार सिंह, सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा एवं राज किशोर प्रसाद ठाकुर द्वारा समसामयिक त्योहारों पर शुभकामना देने के लिए 3×2 फीट के बैनर सरकारी एवं सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए थे। जिसे हटाने के लिए कहने के बावजूद भी नहीं हटाया गया।जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी