मोटसाइकिल सवार युवक गिर कर घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिवमंदिर एसएच73 के पास मंथन एग्रोटेक मिनलर वाटर सप्लाई के दगादा करने गये युवक मंजीत कुमार सिंह 18 वर्ष पिता संतोष सिह जजौली निवासी पानी कम्पनी के पानी की तागादा कर लौट रहा था। अचानक कुत्तों का झूंड सामने आ गयाऋ उसे देखकर युवक अपना मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो दिया और रोड पर घसीटाते हुए बुरी तरह घायल हो गया। रात होने के कारण कोई आदमी तेज आवाज सुनकर दौरा तो घायल युवक को देखकर चिल्लाने लगा। जिससे लोग इक्कठे होकर आनन फानन में बहरौली बाजार पर एक नीजी क्लिनिक मे भर्ती करा इलाज शुरू कराया। थोड़ी देर बाद युवक को होश आया तो अपनी पहचान बताया और कहा कि जजौली गांव के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिह के घर के है। इतना ही कहा कि बेहोश हो गया। स्थानीय लोग पूर्व मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे ही परिवार के लड़का है हमलोग आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद गांव के लोग आकर इलाज करवा रहे हैं। डाक्टर आनंद कुमार ने कहा कि कुछ देर इलाज करने के बाद बता देंगे कि बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा या स्थिति अच्छा होने पर घर भेजा जाएगा।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश