मोटसाइकिल सवार युवक गिर कर घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिवमंदिर एसएच73 के पास मंथन एग्रोटेक मिनलर वाटर सप्लाई के दगादा करने गये युवक मंजीत कुमार सिंह 18 वर्ष पिता संतोष सिह जजौली निवासी पानी कम्पनी के पानी की तागादा कर लौट रहा था। अचानक कुत्तों का झूंड सामने आ गयाऋ उसे देखकर युवक अपना मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो दिया और रोड पर घसीटाते हुए बुरी तरह घायल हो गया। रात होने के कारण कोई आदमी तेज आवाज सुनकर दौरा तो घायल युवक को देखकर चिल्लाने लगा। जिससे लोग इक्कठे होकर आनन फानन में बहरौली बाजार पर एक नीजी क्लिनिक मे भर्ती करा इलाज शुरू कराया। थोड़ी देर बाद युवक को होश आया तो अपनी पहचान बताया और कहा कि जजौली गांव के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिह के घर के है। इतना ही कहा कि बेहोश हो गया। स्थानीय लोग पूर्व मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे ही परिवार के लड़का है हमलोग आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद गांव के लोग आकर इलाज करवा रहे हैं। डाक्टर आनंद कुमार ने कहा कि कुछ देर इलाज करने के बाद बता देंगे कि बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा या स्थिति अच्छा होने पर घर भेजा जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि