बहरौली पंचायत के दर्जनों वार्ड बाढ़ के पानी से डुबा, लोगों का जीना हुआ मुहाल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत मे दूसरी बार बाढ़ के आने से लोगों के रोजमर्रा के समान से लेकर पशुओं की चारा तक की हाले पड़े हुए हैं। इस पंचायत के मुखिया अजीत सिंह के साथ नाव से सारे वार्डों मे घुमकर लोगों से रुबरु होकर देखा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहरौली मे कमर भर पानी डूबा हुआ है। पानी की दिक्कत, खाना बनाने की दिक्कत शौच भी जाने की कोई उपाय नहीं लग पा रहा है। रेलवे लाईन पर सैकड़ों परिवार शरण लिए हुए हैं। उनसे पुछने पर बताते हैं कि रात को सांप डर एव रेलवे ट्रैक पर जानजोखिम मे डालकर शरणार्थी बने हुए हैं। हमारे पास न खाने की कोई समान है न पैसा है कि हमलोग बाजार जाकर समान खरीदे। हमारे पंचायत के मुखिया अजीत सिह अपने घर से कुछ खाने के लिए समान भेज देते है और पशुओं के लिए भूसा खरीदवा दिए है। जिससे हमलोगों को थोड़ी राहत है अब तो फसल धान तो बर्बाद हुआ ही है कि गेहूं की फसल की चिंता सताने लगी है। एक वार्ड राजकिशोर ने कहा कि पहले अपनी जान तो बचाओ बाद मे फसल की चिंता करोगे। अजीत सिंह मुखिया ने बताया कि हम देवरिया उज्जैन टोला के लोगों के भी घरो मे पानी भरने से लोगों के परेशानी को देखते हुए देवरिया गांव के सामने पुलिया के पास रोड के उपर से पानी बह रहा था कि हम उसे पूरा खुलवाया और बांस के चचरी पुल बनवाकर गांव के लोगों को आने जाने की रास्ते चालू करवाया रोड और चचरी पुल से इतनी तेजी से बाढ़ के पानी का बहाव है। लगता है कि एक दो दिन मे हमारे पंचायत के लोगों को पानी निकासी हो जाने से बहुत राहत मिलेगी। वहीं वार्ड नम्बर छ:.के देवेन्द्र गुप्ता का मकान पानी के दबाव से गिर गया है ।मुखिया ने कहा कि हम अपने पंचायत के लोगों को हर समय सहायता के लिए दो नाव लगा रखे है मगर सरकार के तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रहा हैं। अभी तक हमारे यहां जीआर का राशि भी नहीं मिला है हमसे जितना बन पा रहा है। उतना सहायता के लिए तैयार रहते हैं सरकार सिर्फ अपनी चुनाव मे लगी हुई है। हमलोग जिन्दा रहेंगे तभी न वोट देगे सारे बुथों पर पानी लगा है। लोग अपना जान बचाये या वोट देंगे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ