पारिवारिक कलह से तंग महिला ने नदी में लगाई छलांग, मुखिया प्रत्याशी ने बचाई जान
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)।थाना क्षेत्र के एस एच-90 पर अवस्थित घोघाड़ी नदी पुल में पारिवारिक कलह से तंग महिला ने छलांग लगा दी।नदी बाढ़ के पानी से लबालब भरी हुई हैं। मौके पर रास्ते से गुजरते हुए एक्स सर्विस मैन कैंटीन के संचालक और युवा बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को डूबते पानी से बचाया।घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला पारिवारिक कलह से तंग आकर नदी में आत्महत्या के लिए कूद पड़ीं और वही उसकी चौदह वर्ष की बेटी भी खड़ी थी, पूछने पर उसने कुछ नही बताया।वही मुखिया प्रत्याशी ने हल्ला मचा कर असलम उर्फ मुशा मियां की मदद से नदी डूब रही महिला को पानी से बाहर निकाला, जिसकी पहचान मशरक तख्त गांव निवासी बलहीन मियां की 45 वर्षीय पत्नी तेतर खातून के रूप में हुई, जो पारिवारिक कलह से तंग आकर नदी में कूद कर जान देने की नियत से नदी में छलांग लगा दी थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा